भारत

इस सरकारी बैंक ने भी सस्ता किया Home Loan

नई दिल्ली –

दूसरे सरकारी बैंक के बाद यूको बैंक ने होम लोन की ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की है। अब होम लोन की ब्याज दरें 6.90 प्रतिशत से शुरू होंगी। रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में कमी के बाद यह फैयदा ग्राहकों को दिया जा रहा है। बैंक ने एक बयान में कहा कि हमने रेपो दर आधारित ऋण ब्याज दर यूको फ्लोट को 7.30 प्रतिशत की जगह 6.90 प्रतिशत कर दिया है।

इससे लघु एवं मध्यम उद्योग ऋण और अन्य खुदरा ऋण सस्ते हो जाएंगे। बैंक को अक्तूबर और नवंबर के त्योहारी सीजन में खुदरा और एमएसएमई क्षेत्रों के लिए 3,000 करोड़ रुपये के ऋण लक्ष्य को पूरा करने का भरोसा है। अभी तक लगभग 1,900 करोड़ रुपये मंजूर हो चुके थे।

इससे पहले बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने रेपो दर से जुड़ी कर्ज की ब्याज दर (आरएलएलआर) 0.15 प्रतिशत कम कर दी। यह अब 6.90 प्रतिशत रह गई है। बता दें कि नई दरें सात नवंबर से प्रभावी हो गईं हैं। इससे होम लोन समेत सभी तरह के कर्ज सस्ते हो गए हैं। इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा भी एक नवंबर से अपने आरएलएलआर में 0.15 प्रतिशत की कटौती कर 6.85 प्रतिशत कर चुका है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page