अहमदाबाद –
गुजरात के अहमदाबाद में एक बार फिर कर्फ्यू लगा दिया गया है। दरअसल ये कदम कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी को देखकर लिया गया। इसी को ध्यान में रखते हुए गुजरात सरकार ने गुरुवार रात से अहमदाबाद में नाइट कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्फ्यू का समय रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। नाइट कर्फ्यू के दौरान सिर्फ आवश्यक चीजों की ही दुकानें खुले रहेंगी।
दरअसल दीपावली व नववर्ष के बाद गुजरात के कुछ शहरों में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके चलते अहमदाबाद में शुक्रवार से रात का कर्फ्यू लागू किया गया है। गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख के करीब पहुंच गई है। अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 46022 पहुंच चुकी है, जबकि मौत का आंकड़ा 1950 हो चुका है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद के अस्पतालों में 300 डॉक्टर तथा 300 मेडिकल स्टूडेंट तैनात किए गए हैं। साथ ही, बेड की संख्या भी 900 और बढ़ाई गई है। आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस की जरूरत पड़ने पर 20 और अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है।