पुणे –
पूरी दुनिया इस वक़्त कोरोना का कहर झेल रही है। जिसमें मौजूदा समय में सबसे ज्यादा असर अमेरिका, भारत और ब्राजील में है। कई देश कोरोना वैक्सीन बनाने में जुट गयी है। लेकिन, अभी तक मार्किट में कोई भी वैक्सीन नहीं आया है। हालांकि अब खुशखबरी आयी है। दरअसल कोरोना वैक्सीन का इंतजार जल्द खत्म होगा। जल्द करना वैक्सीन आम लोगों के लिए उपलब्ध होने की संभावना है।
ऐसे में सभी के मन में यह सवाल है कि कोरोना वैक्सीन के लिए हमें कितने पैसे देने होंगे ? यह वैक्सीन आम लोगों के लिए कब उपलब्ध होगा ? ऑक्सफ़ोर्ड के कोरोना वैक्सीन ऑस्ट्रेजेनिक के साथ ट्रायल करने वाले पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया कि भारत में कोरोना वैक्सिंन की कीमत 500 से 600 रुपए होगी।
एक इंटरव्यू में पूनावाला ने कहा है कि 2021 के पहले तिमाही में ऑक्सफ़ोर्ड के कोविड 19 का वैक्सीन का करीब 30 से 40 डोज उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को यह वैक्सीन सस्ती कीमत पर दी जाएगी। भारत हमारी प्राथमिकता होगी।