Best Smartphone : 10000 तक के दामों में ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन, यहां देखें लिस्ट
मुंबई –
अगर आप स्मार्टफ़ोन खरीदना चाहते है और आपका बजट 10 हजार तक का ही है, तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल हाल के कुछ महीनों में कई स्मार्टफोन्स की एंट्री हुई है। इंडस्ट्री में बढ़ते कॉम्पिटिशन को देखते हुए कंपनियां सस्ते स्मार्टफोन्स में भी प्रीमियम फीचर्स ऑफर करने की कोशिश कर रही हैं। यही कारण है कि अब 10 हजार रुपये से कम के स्मार्टफोन्स में भी 48 मेगापिक्सल के साथ ट्रिपल और क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिल जा रहा है। बेहतर कैमरा के साथ ये बजट फोन बेस्ट स्पेसिफिकेशन्स और पावरफुल बैटरी के साथ भी आ रहे हैं।
10000 तक के दामों में ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन –
Realme Narzo 10A : Realme Narzo 10A 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। फोन मीडियाटेक हीलियो जी70 चिपसेट से लैस है। इसमें 5,000mAh बैटरी दी गई है। Narzo 10A के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये और 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है।
Moto E7 Plus : मोटोरोला का ये फोन आपकी पसंद बन सकता है। Moto E7 Plus में एचडी+ रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.5-इंच का डिस्प्ले दी गई है, जिसके ऊपर वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 4 जीबी रैम दी गई है। फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर फीचर दिया गया है। इसकी कीमत 9,499 रुपये है।
Realme C12 : Realme C12 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये है। यह फोन पावर ब्लू और पावर सिल्वर कलर वेरियंट में मिलेगा। Realme C12 में 6.5 इंच की मिनी ड्रॉप डिस्प्ले दिया है। मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो G35 प्रोसेसर दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI पर काम करता है। इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है।
Redmi 9 : इसमें 6.53-इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जो वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। ये फोन MediaTek Helio G35 प्रोसेसर से लैस है, जो 4 जीबी रैम के साथ आता है। रेडमी 9 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। रेडमी का ये फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है। इस फोन की कीमत 8,999 रुपये है।
Redmi 9 Prime : इस फ़ोन में 6.53-इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें फुल-एचडी+ पैनल दिया गया है। Redmi के इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी80 चिपसेट दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। रेडमी 9 प्राइम एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर काम करता है। ये फोन को आपको 9,999 रुपये में मिल जाएगा।