तनाव के बीच चीन ने हॉन्ग कॉन्ग आने वाली भारतीय उड़ानों पर लगाई रोक
नई दिल्ली –
भारत-चीन के बीच मौजूदा समय में भारी तनाव है। इस बीच चीन ने एक बड़ा फैसला लिया है। चीन ने हॉन्ग कॉन्ग जाने वाली भारतीय फ्लाइटों पर रोक लगा दी है। वजह ये बताई गयी है कि एयर इंडिया की एक उड़ान में कुछ यात्रियों के कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद चीन ने यह फैसला लिया है। चीन के नए आदेश के बाद अब 3 दिसंबर तक एयर इंडिया की उड़ानें हॉन्ग कॉन्ग नहीं जा सकेंगी।
बता दें कि यह पांचवी बार है, जब चीन की ‘हॉन्ग कॉन्ग सरकार’ ने भारतीय फ्लाइटों पर इस तरह की रोक लगाई है। चीन की हॉन्ग कॉन्ग सरकार ने जुलाई में कोविड प्रोटोकॉल को लेकर नए नियम जारी किए थे इसके तहत 72 घंटे पहले कराई गई कोविड-19 जांच की निगेटिव रिपोर्ट के साथ हॉन्ग कॉन्ग पहुंच सकते हैं। इसी दौरान वहां पहुंची एयर इंडिया की एक फ्लाइट में कुछ यात्री कोरोना संक्रमित मिले। जिसके बाद एयर इंडिया की फ्लाइट एक बार फिर रोक दी गई है।