भारत

बंगाल में ओवैसी को झटका, AIMIM नेता ने थामा TMC का दामन

कोलकाता – पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हैदराबाद से सांसद व AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल AIMIM के नेता अनवर पाशा ने पार्टी छोड़कर शनिवार को तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया। इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि AIMIM ने बिहार में बीजेपी को सत्ता में आने में मदद करने के लिए ध्रुवीकरण किया।

पाशा ने कहा कि अगर बिहार मॉडल को बंगाल में लागू किया जाता है, तो यहां भारी खून-खराबा होगा, क्योंकि बंगाल में 30 प्रतिशत अल्पसंख्यक रहते हैं। इसलिए यहां ऐसी ताकतों को रोकना जरूरी है। उन्‍होंने कहा, ‘बिहार में इन्‍हें सफलता मिली है और अब ये ताकतें बंगाल में घुसने का प्रयास कर रही हैं। यहां वर्षों से हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई शांति से रह रहे हैं, लेकिन उन्‍हें बांटने की कोशिश की जा रही है।’

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए पाशा ने कहा कि वह नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और NRC के खिलाफ आवाज उठाने वाली एकमात्र सीएम हैं। उन्होंने कहा, ‘यदि वह अपना सिर ढकती हैं और आमीन कहती हैं तो वह प्रार्थना करने के लिए मंदिर भी जाती हैं। मैंने अपने जीवन में ऐसा धर्मनिरपेक्ष नेता नहीं देखा है।’ पाशा ने पश्चिम बंगाल के मुसलमानों से अपील की कि वे राज्‍य में बीजेपी को हराने के लिए ममता के साथ आएं।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page