नई दिल्ली – देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। इस महामारी से होने वाली मौतें भी थमने का नाम नहीं ले रही है। अब सबको एक ही उपाय नजर आ रहे है। वो है कोरोना वैक्सीन। इस बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने दावा किया है कि इमरजेंसी हुई तो इस साल के आखिर तक 250 रुपये में कोरोना वायरस की वैक्सीन को बाजार में उतारा जा सकता है।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला का कहना है कि दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने कोविड-19 की संभावित वैक्सीन को काफी प्रभावी पाया है। यह जल्दी ही लोगों के लिए उपलब्ध हो सकती है। इसके साथ ही ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन को लेकर अदार पूनावाला ने दावा किया कि इस वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया सरकार को 250 रुपये में मुहैया करवाएगा।
इसके अलावा इसे अन्य फार्मेसियों को एक हजार रुपये प्रति डोज के हिसाब से बेचा जाएगा। वहीं इमरजेंसी के तौर पर इस साल के आखिर तक कोरोना वैक्सीन को बाजार में उतारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगले साल की शुरुआत में जनवरी तक 10 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज उपलब्ध होगी।