टेक्नोलॉजीलाइफस्टाइल

जानिए Electric Toothbrushes के क्या हैं फायदे

नई दिल्ली – तेजी से बदलते इस आधुनिक दौर में चीजें बहुत तेजी से बदल रही हैं और मशीन की सहायता से घंटों का काम मिनटों में पूरा किया जा रहा है। आज के इस इलेक्ट्रॉनिक युग में इलेक्ट्रिक टूथ ब्रश भी इंसान की मदद के लिए तैयार किया गया है। वैसे तो सादे ब्रश से भी सफाई करने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है। लेकिन, कुछ लोगों का मानना है की एलेक्ट्रिक ब्रश से दांतों की अच्छी सफाई होती है।

जानिए Electric Toothbrushes के क्या हैं फायदे –
1. दांतों की सफाई के अलावा, आप अपने नाखूनों की बेहतर सफाई के लिए टूथब्रश का प्रयोग कर सकते हैं। इतना ही नहीं मेनीक्योर और पेडीक्योर के लिए भी टूथब्रश का इस्तेमाल बिल्कुल परफेक्ट रहेगा।

2. होंठों पर जमी मृत त्वचा की परतों को हटाने और गुलाबी रंगत पाने के लिए टूथब्रश का इस्तेमाल करें। इसके प्रयोग से होंठ नर्म और गुलाबी हो जाएंगे। बल्कि आप रोज ब्रश करने के बाद य‍ह प्रयोग कर सकते हैं।

3. इलेक्ट्रिक टूथब्रश में ब्रशिंग मोड भी होते हैं, जो सेंसेटिव दांतों के लिए बनाए जाते हैं. इसमें प्रेशर सेंसर भी जुड़े होते हैं जो अलर्ट करते हैं जब आप बहुत हार्ड तरीके से ब्रश करते हैं। वहीं इसमें डिजिटल रिमाइंडर भी होते हैं, जो यह बताते हैं कि ब्रश हेड को कब बदलना है। इस तरह यकीनन आप अपनी ओरल हेल्थ का कई गुना बेहतर तरीके से ख्याल रख पाने में सक्षम होते हैं।

4. इलेक्ट्रिक टूथब्रश प्लैक को बेहतर तरीक से हटाता है और कई सारे अध्यनों में भी इस बात का पता चला है कि वो प्लैक को बेहतर तरीके से हटाने में कारगर साबति है। साथ ही ये लंबे समय तक आपका साथ देते हैं।

5. इलेक्ट्रिक टूथब्रश आम ब्रश से अच्छे होते हैं खासकर अगर आपके बच्चे हैं तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल बच्चों को कई बार समझाना पड़ता है कि कैसे आप इलेक्ट्रिक टूथब्रश का इस्तेमाल उनके लिए कर सकते हैं। इलेक्ट्रिक टूथब्रश में बस आप इसे ऑन करें और फिर इसे अपना काम करने दें।

6. इलेक्ट्रिक ब्रश की बनावट मुंह को नुकसान नहीं पहुंचाती है और ब्रश इतने सॉफ्ट होते हैं की ये दांतों के छोटे से छोटे गैप की सफाई भी अच्छी तरह करते हैं।

7. इसके इस्तेमाल से मसूड़ों की समस्या भी कम हो सकती है।

8. इलेक्ट्रिक ब्रश से ब्रश करते समय मसूड़ों की हल्की मसाज भी होती है जिससे मसूड़ों का ब्लड सर्क्युलेशन ठीक रहता है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page