नई दिल्ली – देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। यहां अचानक मौत की संख्या में इजाफा हो गया है। दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोरोना से 100 से ज़्यादा मौत दर्ज की गई हैं। पिछले 24 घन्टे में यहां 121 लोगों की मौत हो गयी। नवंबर के महीना खत्म होने में अभी कुछ दिन और बाकी हैं और रिकॉर्ड तेज़ी से बढ़ते मौत के आंकड़े चिंता का सबब बनते जा रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ नवंबर के महीने में अब तक 2,001 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं। दिल्ली में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा साढ़े आठ हजार के पार जा चुका है और इनमें से करीब से 2 हज़ार मौतें एक नवंबर से 23 नवंबर के बीच जारी आंकड़ों में दर्ज की गई हैं। कोरोना से अब तक कुल मौत का आंकड़ा 8512 पर पहुँच गया है।
18 नवंबर को दिल्ली में कोरोना से अब तक की सबसे ज़्यादा 131 मौतें रिपोर्ट की गईं। इसके अलावा 22 नवंबर और 23 नवंबर, दोनों ही दिन 121 मौतें दर्ज की गईं। जो दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। 1 नवंबर से 23 नवंबर के बीच 6 बार कोरोना से मौत का आंकड़ा 100 के पार हुआ है। अब दिल्ली के लोगों को सावधानी से रहने की जरुरत है।