खेल

IPL 2021 में BCCI शामिल कर सकता है यह 4 नये नियम, आप भी जान ले…

नई दिल्ली – इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन खत्म होते ही बीसीसीआई ने 14वें सीजन की तैयारियां शुरू कर दी है। आईपीएल 2021 कई मायनों में पिछले सीजन से अलग होने वाला है और बीसीसीआई फैन्स के लिये कई बदलाव करके लीग का आगाज कर सकती है। बीसीसीआई और इंडियन प्रीमियर लीग की गवर्निंग काउंसिल टीम आईपीएल के 14वें सीजन में न सिर्फ 2 नई टीमें शामिल करने पर विचार कर रही है बल्कि खिलाड़ियों की मेगा नीलामी और कुछ नये नियमों को जोड़ने पर विचार कर रही है।

– आईपीएल फ्रैंचाइजियों ने बीसीसीआई से टीम की प्लेइंग 11 में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाये जाने को लेकर अपील की है। उल्लेखनीय है कि अभी तक लीग में कोई भी टीम प्लेइंग 11 में 4 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी शामिल नहीं कर सकती, लेकिन अब फ्रैंचाइजियों ने इस संख्या को 4 से बढ़ाकर 5 करने की मांग की है। हालांकि अभी बीसीसीआई को इस मुद्दे पर विचार करना बाकी है।

– बीसीसीआई और आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल 14वें सीजन में टीमों की संख्या को 8 से बढ़ाकर 9 या 10 करने के बारे में सोच रही है। इस लीग में टाटा और अडानी ग्रुप 2 नई टीमों को आईपीएल में लाने की फेहरिस्त में सबसे आगे है।

– इस साल बिग बैश लीग में लागू होने वाला पावर सर्ज का नियम। इस नियम के तहत बीबीएल में बैटिंग पावरप्ले देखने को मिलेगा जिसमें मेंडेटरी पावरप्ले को घटाकर 6 की बजाय 4 कर दिया गया है और 10वें ओवर के बाद बैटिंग टीम कभी भी 2 ओवर का पावरप्ले ले सकती है।

– बिग बैश लीग के 10वें सीजन में एक्स फैक्टर नाम से एक और नया नियम लागू किया गया है जिसमें टीम के पास रिप्लेसमेंट खिलाड़ी से बल्लेबाजी और गेंदबाजी कराने की भी आजादी मिलेगी। हालांकि इस नियम का इस्तेमाल करने के लिये टीम को 10 ओवर का इंतजार करना होगा। अगर रिप्लेसमेंट गेदबाज की जगह आता है तो वह उसी बॉलर की जगह आ सकता है जिसने मैच में एक ओवर से ज्यादा गेंदबाजी नहीं की हो और बल्लेबाजी में उस खिलाड़ी की जजगह आ सकता है जिसे बैटिंग का मौका न मिला हो। आईपीएल के 14वें सीजन में रोमांच का तड़का लगाने के लिये बीसीसीआई इस नियम को भी शामिल कर सकती है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page