भारत

Weather Updates : कश्मीर में बर्फबारी, पारा माइनस तीन डिग्री, जानें बाकि जगहों का हाल

श्रीनगर – देश के कई राज्यों में ठंड बढ़ गयी है। तापमान निचे की ओर आनी शुरू हो गयी है। दिल्ली, जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में ठंड का प्रकोप जारी है। बीते दिन जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी हुई। कश्मीर में कई जगहों पर सोमवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जिसके कारण श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस तीन डिग्री तक चल गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक,कठुआ-उधमपुर और सांबा में भी आज बारिश की आशंका है। तो यही हैल हिमाचल और उत्तराखंड भी है, यहां भी तापमान में गिरावट जारी है। ऐसे समय में अगर बारिश होती है तो ठंड और बढ़ेगी। वैसे भी मौसम विभाग ठंड बढ़ने की पहले ही भविष्यवाणी कर चुकी है। साथ ही तमिलनाडु में इस वक्त चक्रवाती तूफान ‘निवार’ का खतरा मंडरा रहा है, इस वजह से आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में तीन दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है तो वहीं कर्नाटक और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।

जानकारी के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान वैष्णो देवी, जम्मू, श्रीनगर, ऊधमपुर, गुलमर्ग, कुलगाम, पहलगाम, भद्रावाह, लाहौल स्पीति, केलोंग, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और शिमला में बर्फबारी की संभावना रहेगी। इसके अलावा उत्तराखंड में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है और ऋषिकेश, हरिद्वार, देहारादून में बारिश देखने को मिल सकती है। विभाग के मुताबिक, इस बार 20 दिसंबर से लेकर 20 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है।

बात करें दिल्ली की तो देश की राजधानी कोरोना, प्रदूषण और सर्दी से इस वक्त काफी परेशान है,आज भी दिल्ली में हवा का स्तर बहुत ज्यादा खराब है, मंगलवार सुबह यहां के परपड़गंज में AQI 400 दर्ज किया है, जो कि ‘खराब श्रेणी’ में आता है तो वहीं आज सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में भी पारा और नीचे आएगा और ठंड बढ़ेगी।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page