सूरत में बनेगा जवानों की वर्दी का कपड़ा, मिला पहला ऑर्डर
सूरत – भारत पूरी तरह आत्मनिर्भर होता जा रहा है। भारतीय सेना के कपड़े अब देश में बनाये जायेंगे। गुजरात के सूरत में अब जवानों की वर्दी का कपड़ा बनाया जायेगा। दरअसल फाैज की वर्दी, जूते, पैराशूट, बैग और बुलेटप्रूफ जैकेट बनाने का जो कपड़ा (डिफेंस फैब्रिक) हम अभी चीन समेत दूसरे देशों से मंगवाते थे, वो भी अब सूरत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री में बन रहा है।
डिफेंस फैब्रिक यहां डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए ही तैयार किया जा रहा है। खास बात यह है कि, सेना ने अपनी स्वीकृति दे दी है और यहां सेना से 10 लाख मीटर डिफेंस फैब्रिक तैयार करने का पहला ऑर्डर भी मिल गया है। दरअसल सेना के लिए डिफेंस फैब्रिक के निर्माण को लेकर सूरत के कपड़ा उद्यमियों की डीआरडीओ एवं सीआईआई के बीच वर्चुअल बैठक हुई थी। जहां लक्ष्मीपति समूह के एमडी संजय सरावगी ने कहा कि, वे डीआरडीओ की गाइडलाइन पर यह कपड़ा तैयार कराएंगे।
दिवाली से पहले ही डिफेंस फैब्रिक का सैंपल टेस्टिंग के लिए भेज दिया गया था। फिर सेना के अप्रूवल मिलने के बाद 5-7 बड़े उत्पादकों की मदद से डिफेंस फैब्रिक बनाने पर काम शुरू कर दिया गया। बताया जा रहा है कि, तय सौदे के मुताबिक यह अगले दो महीनों में तैयार कर देना है।