Cyclone Nivar : चेन्नई में कल रात से भारी बारिश शुरू, आज तमिलनाडु-पुडुचेरी के तट से टकराएगा निवार
पुडुचेरी –
चक्रवाती तूफान ‘निवार’ पुडुचेरी के पूर्व-दक्षिण पूर्व में 380 किमी और चेन्नई से 430 किमी दक्षिण-पूर्व में केंद्रत है। इसके दौरान तेजी से बढ़ने और भीषण रूप लेने की आशंका है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) से प्राप्त जानकारी के आधार पर, मंत्रालय ने कहा कि चक्रवात की पुडुचेरी के आसपास कराईकल और मामल्लपुरम के बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को पार करने की संभावना है।
The Severe Cyclonic Storm #Nivar over southwest Bay of Bengal moved west-northwestwards with a speed of 6 kmph during past six hours and lay centred at 0230 hrs IST today over southwest Bay of Bengal : India Meteorological Dept https://t.co/W79okIyw6F pic.twitter.com/xO7Ke02QbP
— ANI (@ANI) November 25, 2020
चेन्नई में कल रात से भारी बारिश शुरू –
बंगाल की खाड़ी में बना ये चक्रवाती तूफान करीब 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से
तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के समुद्री तट से टकराने वाला है। तूफान से पहले भारी बारिश ने यहां अपना असर दिखाया है। निवार तूफान पुद्दुचेरी, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश से गुजरेगा। निवार तूफान तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों से 120-130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से टकराएगा। चेन्नई समेत कई शहरों में मंगलवार से ही भारी बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी पहले ही जारी कर दी है। तूफान से पहले ही भारत में दक्षिणी इलाकों में इसका असर दिख रहा है। कल रात 8.30 बजे से आज सुबह 5.30 तक 120 मिलीमीटर की बारिश चेन्नई में हो चुकी है।
ताजा जानकारी के मुताबिक, तूफान निवार आज शाम को तमिलनाडु के कराईकाल और महाबलीपुरम के बीच टकराने वाला है। इस दौरान 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा चलने की आशंका है। इससे पहले तटीय इलाकों से लोगों को निकालने का काम जारी है। एनडीआरफ के मुताबिक, तमिलनाडु में 12 टीमें, पुडुचेरी में दो टीमें और कराईकाल में एक टीम का गठन किया गया है।
बचाओं के लिए हेलीकॉप्टरों की मौजूदगी –
तटरक्षक बल ने चार गश्ती पोत और दो हेलीकॉप्टरों को किसी भी हालत से निपटने के लिए तैयार रखा है। विशाखापत्तनम में भी 15 टीमें और तीन डोनियर विमान तैयार रखे गए हैं। जलाशयों की लगातार निगरानी की जा रही है और निचले स्थानों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाया जा रहा है। निवार साइक्लोन के कारण इंडिगो ने अपनी चेन्नई की उड़ानें रद्द कर दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी से बातचीत कर तूफान से पैदा हालात की जानकारी ली और केंद्र से हर संभव मदद का भरोसा दिया।