खेल

IND Vs AUS : वनडे सीरीज में ये 5 भारतीय खिलाड़ी मचाएंगे धूम, दिलाएंगे जीत

नई दिल्ली –

आईपीएल 2020 के बाद अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां टीम इंडिया T20, वनडे और टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। जिसमें तीन वनडे, तीन टी 20 और चार टेस्ट मैच शामिल है। ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया 27 नवंबर से को अपना पहला वनडे वही सीरीज का आखिरी मैच 15 जनवरी खेलेंगे। सबकी नजर शुक्रवार से शुरू हो रहे वनडे पर है। सबको उम्मीद है की टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करेगी। इस सीरीज इन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर खास नजर होगी।

विराट कोहली – टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड भी शानदार है। वह अब तक 40 वनडे में 1910 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने वनडे में 8 सेंचुरी भी ठोक चुके हैं, जो सचिन तेंदुलकर 9 के बाद सबसे ज्यादा हैं। हालांकि विराट कोहली एक टेस्ट खेलकर वापस इंडिया आ जायेंगे।

युजवेंद चहल – युजवेंद चहल अपनी गेंदबाजी से विरोधी टीम को पस्ट कर सकते है। ऑस्ट्रेलिया में मैदान भी बड़े होते हैं, जहां उन्हें ज्यादा से ज्यादा फ्लाइट डिलीवरी कराने की खासी मदद मिलेगी। चहल ने इस सीजन आईपीएल में भी 21 विकेट अपने नाम किए।

मोहम्मद शमी – शमी गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने में माहिर हैं और वह दबाव की स्थिति से किसी भी वक्त टीम को बाहर निकालने का माद्दा रखते हैं। शमी की धारदार बॉलिंग को ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिचें कुछ ज्यादा ही रास आती हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह अब तक 17 वनडे में 25 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

केएल राहुल – केएल राहुल आईपीएल में भी इस सीजन के सबसे सफल बल्लेबाज थे, जिन्होंने सबसे ज्यादा 670 रन अपने नाम किए। राहुल ओपनिंग से लेकर लोअर मिडल ऑर्डर तक किसी भी स्थान पर खेलने में माहिर हैं।

जसप्रीत बुमराह – नाम ही काफी है। इस तेज गेंदबाज से दुनिया भर के बल्लेबाज थरथराते हैं। ऑस्ट्रेलिया की पिचें तो गेंदबाजों के लिए वैसे ही सहायक मानी जाती हैं, ऐसे में बुमराह काफी खतरनाक साबित हो सकते है। बुमराह आईपीएल में भी शानदार फॉर्म में थे। वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में 27 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर थे।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page