टेक्नोलॉजी

Vivo Y1s भारत में लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली – Vivo ने Vivo Y1s स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में वॉटड्रॉप डिस्प्ले, ग्लॉसी रियर पैनल और सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vivo Y1s में मीडियाटेक Helio P35 प्रोसेसर, 6.22 इंच डिस्प्ले और 4030mAh बैटरी दी गयी है। वीवो ने यह सस्ता स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में बाजार में उतारा है।

कीमत –
Vivo Y1s की कीमत 7,990 रुपये है। इसे ऑरोरा ब्लू और ऑलिव ब्लैक कलर में पेश किया गया है। Vivo का यह फोन रिलायंस जियो के लॉक-इन ऑफर के साथ आया है, जिसमें 249 रुपये या इससे ऊपर के रिचार्ज पर यूजर्स को 4,550 रुपये के बेनिफिट्स मिलेंगे। इसके अलावा 99 रुपये में 90 दिन का Shemaroo OTT सब्सक्रिप्शन और OneAssist के माध्यम से वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट जैसे ऑफर भी उपलब्ध हैं।

फीचर्स –
– Vivo Y1s में 6.22 इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है।

– फोन में मीडियाटेक का Helio P35 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

– फोन ऐंड्रॉयड 10 आधारित FunTouch OS 10.5 पर उपलब्ध है।

– फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है। इसके साथ LED फ्लैश भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग जैसी जरूरतों के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

– Vivo Y1s में 4030mAh की बैटरी दी गई है।

– कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, माइक्रो- USB पोर्ट, GPS, USB OTG, FM रेडियो और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page