Ind Vs Aus : ऑस्ट्रेलिया के सामने बुरी तरह हारे टीम इंडिया, हार्दिक की तूफानी पारी बेकार
सिडनी – आज खेले गए मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 66 रनों से हारा दिया। इस हार के साथ टीम इंडिया तीन वनडे मैच की सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 375 रन का विशाल लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में भारत निर्धारित 50 ओवर में 308 रन ही बना सका। भारत के लिए हार्दिक पांड्या (90) ने सर्वाधिक रन बनाए। उनके अलावा शिखर धवन ने 74 रन की पारी खेली।
बाद में बैटिंग करने आये नवदीप सैनी (नाबाद 29), (रवींद्र जडेजा 25), मयंक अग्रवाल (22), विराट कोहली (21), मोहम्मद शमी (13) केएल राहुल (12) और श्रेयस अय्यर ने 2 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा ने चार, जोश हेजलवुड ने तीन और मिशेल स्टार्क ने एक विकेट हासिल किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान आरोन फिंच (114) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। साथ ही स्टीव स्मिथ (105) ने शानदार बल्लेबाजी की। इन दोनों के अलावा डेविड वॉर्नर (69), ग्लेन मैक्सवेल (45), मार्कस स्टोइनिस (0), एलेक्स कैरी (नाबाद 17) और पैट कमिंस ने नाबाद 1 रन बनाया। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन वहीं जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैन और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट झटका।
मैच के बाद क्या कहा कोहली ने –
मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा “हमें तैयारियों के लिए पर्याप्त समय मिला, मुझे नहीं लगता कि कोई बहाना हो सकता है। काफी समय बाद हमने इतना बड़ा मैच खेला है हम अभी तक टी20 क्रिकेट ही खेलते हुए आ रहे थे। संभवतः यह एक ऐसी चीज है जिसका प्रभाव हो सकता है। 25 ओवर तक हमारी बॉडी लैंग्वेज भी अच्छी नहीं थी।” आगे उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने के लिए पर्याप्त फिट नहीं है और हमारे पास स्टॉइनिस जैसा और कोई ऑलराउंडर भी नहीं है जिसे हम खिला सके।”
मैन ऑफ द मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेल रहे स्टीव स्मिथ को इस लाजवाब पारी की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्होंने शानदार 105 रनों की पारी खेली।
[tags india vs australia, indian players, odi series, australia, virat kohli, ind vs aus, natrajan,Team India lost badly, Hardik’s stormy innings was useless]