भारत

Nivar Cyclone : ‘निवार’ पड़ा कमजोर, लेकिन जनजीवन अब भी अस्त-व्यस्त, अब तक 3 की मौत

पुडुचेरी – चक्रवाती तूफान निवार अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है। पुदुचेरी में बीते रात समुद्र तट से टकराया था। तूफान भले ही कमजोर पड़ गया हो लेकिन, जनजीवन अब भी अस्त-व्यस्त है। हर जगह जलभराव है। इस तूफान ने तमिलनाडु और पुदुचेरी में काफी नुकसान पहुंचाया है। बारिश और तूफान की वजह से इलाके में जिंदगी ठप हो गई है।

अभी भी ‘निवार’ को लेकर सरकार और एनडीआरएफ की टीमें सतर्क हैं। तटीय इलाकों में बिना किसी कारण लोगों से घर से बाहर निकलने से मना किया गया है इस वक्त तमिलनाडु और पुडुचेरी में फिलहाल बारिश रूकी हुई है। जानकारी के मुताबिक, इस तूफान के कारण तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इस तूफान से 100 से ज्यादा पेड़ उखड़ गए हैं।

निवार के तमिलनाडु और पुडुचेरी तट से गुजरने पर राहत के लिए भारतीय नौसेना के जहाज, विमान, हेलीकॉप्टर, गोताखोर और आपदा राहत दल डटे हुए हैं, हालांकि ‘निवार’ पहले से कमजोर हो गया है लेकिन अभी भी बारिश के लिए अलर्ट जारी है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page