बिजनेसलाइफस्टाइल

अब WhatsApp के जरिए ऑर्डर कर सकते हैं ग्रॉसरी

नई दिल्ली – आज कल ऑनलाइन का जमाना है। हर एक चीज़ की जाती है। इस कड़ी में रिलायंस ने इस साल जनवरी में JioMart की शुरुआत की है। रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने जुलाई में दावा किया था कि JioMart रोज 250,000 लाख से ज्यााद ऑर्डर ले रहा है। ऑनलाइन ग्रॉसरी मंगवाने के डिमांड में बढ़ोतरी का मुख्य कारण कोरोना महामारी है जिसके कारण लगातार ऑनलाइन सामान मंगवाने की डिमांड बढ़ती जा रही है।

ये सब चीज़े कर सकते है आर्डर –
JioMart एक ऑफलाइन-टू-ऑनलाइन ग्रॉसरी सर्विस है जिससे आप ऑनलाइन सामान ऑर्डर कर सकते हैं और आपके पास में मौजूद किराना स्टोर से वह सामान डिलिवर हो जाएगा। इसमें आप फ्रूट्स, वेजीटेबल्स, पैकेज्ड फूड, डेयरी आइटम्स, हाउसहोल्ड क्लीनिंग आइटम्स और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स आदि को ऑर्डर कर सकते हैं।

कम कीमत पर मिलेगी सामान –
इससे आप वॉट्सऐप के जरिए ग्रॉसरी ऑर्डर कर सकते हैं और आपको कैशबैक के साथ अन्य सुविधा भी मिल जाएगी। यहां आप कम कीमत का भी ऑर्डर कर सकते हैं। इसमें मिनिमम ऑर्डर वैल्यू की कोई झंझट नहीं है। अच्छी बात यह है कि अगर कोई चीज़ आपसे गलती से आर्डर हो गयी हो उससे आप बिना कोई कारण बताए प्रोडक्ट को वापस भी कर सकते हैं।

RelianceOne मेंबर बनना जरुरी –
इसका लाभ लेने के लिए आपको RelianceOne मेंबर बनना पड़ेगा। JioMart के अनुसार 200 रुपये की खरीदारी पर 1 पॉइंट दिया जाएगा जिसकी वैल्यू 0.70 पैसा होगी। यूजर्स 9212999888 पर मिस कॉल देकर अपने लॉयल्टी पॉइंट्स के बारे में जान सकते हैं।

वॉट्सऐप के जरिए ऐसे मंगवाए सामान –
अगर आपके पास JioMart ऐप नहीं है तो भी आप वॉट्सऐप के जरिए JioMart से सामान मंगवा सकते हैं। इसके लिए आपको JioMart के नंबर 8850008000 पर Hi लिख कर मैसेज करना होगा। इसके बाद वॉट्सऐप बॉट JioMart साइट का एक लिंक देगा जिससे आप प्रोडक्ट सिलेक्ट कर ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं।

ऑर्डर करने के दौरान आपसे आपका पता, फोन नंबर, ईमेल आईडी और नाम पूछा जाएगा और इसे भरने के बाद आप अगली बार जब भी सामान ऑर्डर करेंगे तो आसानी से आपको सामान मिल जाएगा।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page