खेल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने की बड़ी गलती, ICC ने लगाया जुर्माना

सिडनी – कल खेले गए मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 66 रनों से हारा दिया। इस हार के साथ टीम इंडिया तीन वनडे मैच की सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 375 रन का विशाल लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में भारत निर्धारित 50 ओवर में 308 रन ही बना सका। भारत के लिए हार्दिक पांड्या (90) ने सर्वाधिक रन बनाए। उनके अलावा शिखर धवन ने 74 रन की पारी खेली।

मैच के बाद आईसीसी ने नियमों का उल्लंघन करने की वजह से टीम इंडिया पर 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है। आईसीसी के अनुसार भारतीय खिलाड़ियों पर यह जुर्माना स्लो ओवर रेट की वजह से लगा है। अमीरात आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी डेविड बून ने विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया पर तय समय के अनुसार एक ओवर कम फेंकने पर जुर्माना लगाया है और कोहली ने इस गलती को स्वीकार कर लिया है जिस वजह से इस पर आगे कर्रवाही नहीं होगी।

खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहकर्मियों के आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के अनुसार एक ओवर कम डालने का जुर्माना सभी खिलाड़ियों की मैच फीस का 20 प्रतिशत है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page