खेल

ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह हारने के बाद टीम इंडिया बदल सकता है अपना स्टेटजी, कुछ ऐसा हो सकता है प्लेइंग XI

सिडनी – कल खेले गए मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 66 रनों से हारा दिया। इस हार के साथ टीम इंडिया तीन वनडे मैच की सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 375 रन का विशाल लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में भारत निर्धारित 50 ओवर में 308 रन ही बना सका। भारत के लिए हार्दिक पांड्या (90) ने सर्वाधिक रन बनाए। उनके अलावा शिखर धवन ने 74 रन की पारी खेली।

टीम इंडिया बदल सकता है अपना स्टेटजी –
अब ऑस्‍ट्रेलिया और भारत के बीच रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दूसरा वनडे खेला जाएगा। पहले मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया को अपनी स्टेटजी बदलने की जरुरत है। टीम की बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की जरुरत हो सकती है। कई एक्सपर्ट का मानना है कि ओपनिंग में शिखर धवन के साथ मयंक को छोड़कर केएल राहुल को भेजना चाहिए। सवाल ये उठता है की क्या कप्तान विराट कोहली इस पर कुछ सोच विचार करेंगे।

कल के मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद लचर रहा। बुमराह और चहल का बुरा दिन था तो नवदीप सैनी और मोहम्‍मद शमी भी अपनी रफ्तार से कोई कमाल नहीं कर सके। भारतीय बल्‍लेबाजों का दिन भी खराब रहा। शिखर धवन और हार्दिक पांड्या के अलावा कोई अपना प्रभाव नहीं छोड़ सका। रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम नवदीप सैनी की जगह टी नटराजन को मौका दे सकती है। इसी के साथ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अपना इंटरनेशनल डेब्‍यू कर सकते हैं।

माइकल वॉन ने की भविष्यवाणी –
भारत के इस प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पूरे दौरे को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट टीम के कड़े आलोचक माइकल वॉन ने कहा कि विराट कोहली की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सभी तीनों प्रारूपों में हारेगी। वॉन ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया इस दौरे पर भारत को सभी प्रारूपों में बुरी तरह हरायेगा।’

संभावित प्लेइंग XI –
मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्‍तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, टी नटराजन, युजवेंद्र चहल, मोहम्‍मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page