खेल

अगले वनडे और टी20 सीरीज से भी बाहर हुए डेविड वॉर्नर, फिर भी इंडिया के लिए बुरी खबर

नई दिल्ली – टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में है। इस दौरान दोनों टीम वनडे, टी20 और टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। हालांकि टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ख़राब रही। दोनों वनडे मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथ हार झेलना पड़ा। इस बीच ऑस्ट्रलिया को बड़ा बड़ा झटका लगा है। दरसअल ओपनर डेविड वॉर्नर दूसरे मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए।

जिसके बाद वर्नर तीसरे वनडे और टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। हालांकि उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक और धुआंधार बल्लेबाज को टीम में शामिल किया है। जो टीम इंडिया के लिए बुरी खबर हो सकती है। 4 दिसंबर से कैनबरा में शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए डार्सी शॉर्ट को ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली है। बाएं हाथ के डार्सी शॉर्ट अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

शॉर्ट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 20 टी20 मैचों में 32.88 की औसत से 598 रन बनाए हैं। याद हो कि डार्सी शॉर्ट ने साल 2018 में अपनी तूफानी पारी से ऑस्ट्रेलिया के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले थे। उन्होंने वेस्टर्न वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए क्वींसलैंड के खिलाफ महज 148 गेंदों में 257 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी में शॉर्ट ने 24 छक्के लगाए थे। ऑस्ट्रेलियाई लिस्ट ए क्रिकेट इतिहास में ये सबसे बड़ी पारी है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page