भारत

केजरीवाल सरकार का निर्देश, प्राइवेट लैब को RT-PCR टेस्ट के चार्ज करे कम

नई दिल्ली – दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने प्राइवेट लैब को RT-PCR टेस्ट के चार्ज को कम करने के निर्देश दिए है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि मैंने निर्देश दिए हैं कि दिल्ली में RT-PCR टेस्ट्स के रेट कम किए जाएं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार की तरफ से मुफ्त में यह जांच की जा रही है, हालांकि, जो लोग प्राइवेट लैब में टेस्ट्स करवा रहे हैं, वहां पर इसके चार्ज कम करने से उन्हें मदद मिलेगी।

कोरोना को दिल्ली में रोकने के लिए केजरीवाल सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इससे पहले मास्क नहीं लगाने पर जुर्माने की रकम बढ़ाकर इसे 2 हजार रूपये कर दी गई है। कोरोना मामले की बात करे तो दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,906 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमण दर 7.64 प्रतिशत है। वहीं 68 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद दिल्ली में मरनेवाले लोगों की कुल संख्या 9,066 हो गई।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page