बिजनेस

100 रु से भी कम में मिलेगा Lpg Gas Cylinder, जानें कैसे

नई दिल्ली – कल 1 दिसंबर है। दरअसल हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के नये दाम घोषित किए जाते हैं। हालांकि सिलेंडर के दाम कभी बढ़ते है तो कभी घटते है। मौजूदा समय में दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 594 रु है। ऐसे में अगर गैस बुकिंग पर 500 रु का कैशबैक मिल जाए तो आपको एलपीजी सिलेंडर 500 रु से भी कम में पड़ जाएगा।

दरअसल ऑनलाइन गैस बुकिंग भुगतान करने पर 500 रु का कैशबैक मिल सकता है। इसके लिए आपको बस गैस बुकिंग किसी अन्य प्लेटफॉर्म के बजाय पेटीएम से करनी है और आपको 500 रु तक का कैशबैक मिल जाएगा। ध्यान रहे कि ये कैशबैक सिर्फ पहली बार पेटीएम से गैस बुकिंग करने वालों को ही मिलेगा।

जानें कैसे –
– पेटीएम ऐप ओपन करे।

– ‘Book Cylinder’ का ऑप्शन न दिखे तो फिर ‘Show More’ पर क्लिक करें।

– ‘Show More’ पर क्लिक करने पर कई ऑप्शन खुल कर सामने आएंगे। इनमें से Book Cylinder ऑप्शन पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करने से आपको अपनी गैस कंपनी का नाम चुनना होगा, जिनमें भारत गैस, इंडियन और एचपी गैस शामिल हैं।

– अपनी गैस कंपनी का नाम सिलेक्ट करने के बाद आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर या एलपीजी आईडी दर्ज करनी होगी। रजिस्टर मोबाइल नंबर या एलपीजी आईडी दर्ज करने के बाद Proceed पर क्लिक करें। Proceed पर क्लिक करने से ग्राहक का नाम, आपका एलपीजी आईडी नंबर और एजेंसी का नाम स्क्रीन पर आ जाएगा। इसके नीचे आपको वो राशि दिखेगी जो आपको सिलेंडर के लिए अदा करनी है। फिर प्रोसेस पर क्लिक करें। मगर पेमेंट करने से पहले आपको प्रोमोकोड की जरूरत होगी।

– गैस सिलेंडर के लिए पेमेंट करने से पहले पेटीएम का गैस बुकिंग प्रोमोकोड दर्ज करें। ये प्रोमोकोड है FIRSTLPG। इसी प्रोमोकोड के जरिए आपको 500 रु तक का कैशबैक मिलेगा। यदि आपने ये प्रोमोकोड दर्ज नहीं किया तो आपको कैशबैक नहीं मिलेगा। एक तरीका और है जिससे आपको गैस बुकिंग पर 500 रु तो नहीं मगर 50 रु तक का कैशबैक मिल सकता है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page