बिजनेस

Bank Holidays : दिसंबर महीने में 11 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें छुट्टियों की लिस्ट

नई दिल्ली – दिसंबर महीने में कई दिन बैंक बंद रहेंगे। इसलिए यदि आपको कोई जरूरी काम हैं तो इन्हें समय रहते पहले ही कर लेना चाहिए। साल के आखिरी महीने दिसंबर में कुल 14 दिन का अवकाश रहेगा, ऐसे में कई बैंक ग्राहकों के काम प्रभावित हो सकते हैं। हालांकि 14 दिन का अवकाश देश के सभी बैंकों में नहीं रहेगा। ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन रहेगा। कुछ राज्यों में स्थानीय पर्व के आधार पर बैंकों में अवकाश घोषित किए गए हैं।

देखें छुट्टियों की लिस्ट –
3 दिसंबर – 3 दिसंबर को कनकदास जयंती और फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर है, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे।

6 दिसंबर – 6 तारीख को रविवार होने के कारण देशभर में बैंक का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

12-13 दिसंबर – 12 दिसंबर को दिसंबर को महीने का दूसरा शनिवार है, इसलिए बैंक में साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इसके बाद 13 तारीख को रविवार होने के कारण साप्तहिक अवकाश रहेगा।

17-20 दिसंबर – गोवा में 17 दिसंबर को लॉसोन्ग पर्व, 18 दिसंबर को डेथ एनिवर्सरी यू सो सो थम और 19 को गोवा लिबरेशन डे की छुट्टी रहेगी। इसके बाद 20 तारीख को रविवार होने के कारण बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

24-27 दिसंबर – दिसंबर में दो दिन क्रिसमस का भी अवकाश रहेगा। 24 दिसंबर और 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी रहेगी। साथ ही 26 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा और 27 दिसंबर को रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

30-31 दिसंबर – 30 दिसंबर को यु कीअंग नांगबाह और 31 दिसंबर को इयर्स ईव होने के कारण भी कुछ राज्यों में छुट्टी रहेगी।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page