BJP नेता और राजसमंद से विधायक किरण माहेश्वरी का कोरोना से निधन
जयपुर –
भारतीय जनता पार्टी की नेता और राजस्थान के राजसमंद से विधायक किरण माहेश्वरी हरियाणा में निधन हो गया। वह कोरोना से संक्रमित थीं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। माहेश्वरी ने सोमवार सुबह हरियाणा के गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। माहेश्वरी के निधन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत बीजेपी और कांग्रेस के कई नेताओं ने गहरा शोक जताया है।
BJP leader and MLA from Rajasthan's Rajsamand, Kiran Maheshwari passes away at Medanta Hospital in Haryana's Gurugram. She had tested positive for #COVID19 and was undergoing treatment at the hospital.
(Pic courtesy: Kiran Maheshwari's Twitter) pic.twitter.com/o8cNb8lyTS
— ANI (@ANI) November 30, 2020
ओम बिरला ने ट्वीट कर कहा कि ‘राजसमंद से विधायक बहन किरण जी का निधन बेहद दुखद है। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा और हितों को संरक्षित करने के लिए समर्पित किया। मेरे लिए उनका निधन व्यक्तिगत क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें। मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’