विश्व
भारत से विवाद के बीच चीनी रक्षा मंत्री पहुंचे नेपाल
काठमांडू – भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रंगला के सफल नेपाल दौरे के दो दिन बाद ही चीनी रक्षा मंत्री और स्टेट काउंसलर वेई फेंगही काठमांडू पहुंचे। वेई के एजेंडे और नेपाल की उनकी यात्रा के उद्देश्यों का फिलहाल उजागर नहीं किया है। पिछले एक साल में नेपाल जाने वाले सबसे वरिष्ठ चीनी अधिकारी हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, नेपाल यात्रा पूरी करने के बाद वेई बांग्लादेश और पाकिस्तान के लिए रवाना हो जाएंगे।
नेपाल के विदेश मंत्रालय ने यात्रा को एक ‘वर्किं ग विजिट’ करार दिया और काठमांडू में अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान, वेई राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी, प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली, जो रक्षा मंत्री भी हैं, और नेपाली सेना के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल पूर्ण चंद्र थापा से मुलाकात करेंगे।