भारत

GHMC Elections : आज वोटिंग, BJP-ओवैसी और TRS के बीच कड़ी टक्कर

हैदराबाद – ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। 1122 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 150 पार्षद चुने जाने हैं। बीजेपी के प्रचार ने इस चुनाव को और बड़ा बना दिया है। दरअसल, हैदराबाद को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का गढ़ माना जाता है और बीजेपी ओवैसी के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश में जुटी हुई है।

वोटिंग सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगी और नतीजों की घोषणा चार दिसंबर को होगी। याद हो कि पिछली बार इस चुनाव में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी लंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने बाजी मारी थी। टीआरएस को 99 सीटों पर जीत मिली थी।

वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के खाते में भी 44 सीटें गई थीं। तब बीजेपी को महज चार सीटें ही मिली थी। लेकिन इस बार लड़ाई त्रिकोणीय है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page