IND vs AUS : कुली पिता के बेटे नटराजन ने टीम इंडिया में किया डेब्यू
नई दिल्ली –
आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखरी वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के एक दो नहीं बल्कि चार-चार परिवर्तन किये है। बल्लेबाजी में मयंक अग्रवाल के जगह शुबनम गिल, गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और टी. नटराजन को चहल, शमी और सैनी के जगह मौका दिया गया है। सबसे अहम बात यह है कि आईपीएल 2020 में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने वाले टी. नटराजन ने टीम इंडिया में डेब्यू किया है।
A massive day for @Natarajan_91 today as he makes his #TeamIndia debut. He becomes the proud owner of 🧢 232. Go out and give your best, champ! #AUSvIND pic.twitter.com/YtXD3Nn9pz
— BCCI (@BCCI) December 2, 2020
कप्तान कोहली ने नटराजन को उनकी डेब्यू कैप दी और वो भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट खेलने वाले 232वें खिलाड़ी बने है। तमिलनाडु से आईपीएल के रास्ते यह गेंदबाज काफी गरीब परिवार से आते थे और उनकी माँ सड़क किनारे स्टाल लगाती थीं और पिता रेलवे स्टेशन पर पॉर्टर का काम करते थे। उस समय 20 वर्षीय नटराजन, जो अपने पिता की पांच संतानों में से एक थे, अपने गृहनगर, सालेम, में टेनिस बॉल से खेला करते थे। जिसके बाद नटराजन आखिर चेन्नई पुहंचे। यहां उन्होंने जॉली रोवर्स जैसे बड़े क्लब के लिए क्रिकेट खेला। इस क्लब के लिए आर। अश्विन और मुरली विजय जैसे बड़े खिलाड़ी खेल चुके थे।
इस तरह क्लब में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें तमिलनाडु की रणजी टीम में साल 2015-16 में एंट्री मिली। जिसके बाद नटराजन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आगे बढ़ते चलते गए।
10 लाख का बेस प्राइस के बावजूद मिला 3 करोड़ –
साल 2017 के आईपीएल सीजन में 10 लाख का बेस प्राइस होने के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब ने नटराजन 3 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर खरीदा था। हलांकि उसके बाद नटराजन अपनी रकम के अनुसार पंजाब के लिए उम्दा प्रदर्शन नहीं कर पाए और उन्हें आईपीएल से बाहर होना पड़ा। इस तरह नटराजन ने पंजाब के लिए 7 मैचों में सिर्फ 2 विकेट हासिल किये। उन्होंने अपना पिछला आईपीएल मैच साल 2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ खेला था। जिसके बाद साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें शामिल किया मगर ज्यादा मौके नहीं मिलें।
इस बार नटराजन ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने आईपीएल के 2020 सीजन में हैदराबाद की तरफ से 16 मैच खेले और 16 विकेट हासिल किए। उनके पास खतरनाक यॉर्कर के साथ गेंदबाजी में शानदार मिश्रण भी है।