भारत

Aus vs Ind : चार बदलाव और बुमराह की वापसी से भारत को मिली जीता, टुटा हार का सिलसिला

सिडनी – टीम इंडिया ने तीसरे और आखिरी वनडे में आखिरकार मेजबान ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया मात दे ही दी। इससे मैच में वाइटवॉश का खतरा भी टल गया। भारतीय टीम लगातार 5 वनडे मैच हार चुकी और उसने कल अपनी हार का यह सिलसिला तोड़ दिया है। टीम इंडिया इस मैच में 4 बदलाव के साथ उतरी थी, जिससे टीम की किस्मत भी बदल गई। भारत ने कंगारू टीम को यहां 13 रन से मात दी।

भारतीय टीम ने इस मैच में हार्दिक पांड्या (92), रविंद्र जडेजा (66) और विराट कोहली (63) के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 302 रनों का स्कोर खड़ा किया। वहीं शार्दुल ठाकुर (3 विकेट), जसप्रीत बुमराह (2 विकेट) और टी नटराजन (2 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 289 रनों पर समेटने में भी कामयाब रहे।

चार बदलाव और बुमराह की वापसी से भारत को मिली जीता –
भारतीय टीम ने सीरीज के आखिरी मैच में 4 अहम बदलाव किये, जिसका असर मैच के रिजल्ट पर भी देखने को मिला। कप्तान विराट कोहली ने आज के मैच में मयंक अग्रवाल के बजाय शुबमन गिल को बतौर सलामी बल्लेबाज शामिल किया तो वहीं लगातार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से पिट रहे युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को शामिल किया। गेंदबाजी में विराट ने नवदीप सैनी की जगह शार्दुल ठाकुर को तो मोहम्मद शमी की जगह टी नटराजन को डेब्यू करने का मौका दिया।

शुबमन गिल ने पारी में 33 रनों का योगदान दिया तो वहीं कुलदीप ने भी किफायती साबित होते हुए एक विकेट हासिल किया। वहीं शार्दुल-नटराजन की जोड़ी ने 5 विकेट हासिल करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 121 रन ही खर्च किये। इस दौरान इन दोनों ने एक-एक ओवर मेडन भी निकाला। इसके अलावा मैच में जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त वापसी की और पहले 5 ओवर के स्पेल में महज 19 रन देकर कंगारू टीम पर दबाव को बनाये रखा। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिये ग्लेन मैक्सवेल 37 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के लगाकर 59 रनों की पारी खेल चुके थे और भारत के हाथों से जीत को दूर ले जा रहे थे तभी जसप्रीत बुमराह ने मैक्सवेल को 45वें ओवर में बोल्ड मारा और आखिरी वनडे मैच में जीत को सुनिश्चित कर लिया। वहीं 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने एडम जम्पा का विकेट लेकर भारतीय टीम को जीत दिलाई।

पांड्या-जडेजा दोनों ने खेली दमदार पारी –
हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा ने एक बार फिर से मध्यक्रम में पारी को संभालने का काम किया और छठे विकेट के लिये नाबाद 150 रन जोड़े। दोनों ने पारी की शुरुआत थोड़े धीमे अंदाज में की लेकिन आखिर में तेजी से रन बनाकर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। हार्दिक पांड्या ने 76 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 92 रन ठोंके तो वहीं पर रविंद्र जडेजा ने 50 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 66 रन बनाये।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page