अब कंगना रनौत को सिख गुरुद्वारा कमेटी ने भेजा लीगल नोटिस, जानें क्या है मामला
मुंबई –
अपने बयानबाजी से सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर मुश्किल में फंस गयी है। दरअसल कंगना हर मुद्दे पर अपनी राय रखती है। हालांकि कभी-कभी वह कुछ ज्यादा कह गुजर जाती है। जिसका बाद में उन्हें इस तरह नोटिस से सामना करना पड़ता है। इस बार कंगना को किसान आंदोलन पर ट्वीट करना भारी पड़ गया। जिसके बाद अब दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी ने कंगना को लीगल नोटिस भेजा है।
Delhi Sikh Gurdwara Management Committee member sends legal notice to Bollywood actor Kangana Ranaut over her tweet allegedly targeting farmers protesting against new farm laws
— Press Trust of India (@PTI_News) December 3, 2020
नोटिस में कहा गया है कि जब कंगना के ऑफिस को ध्वस्त कर दिया गया था, उन्होंने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके अपने फैंस को इकट्ठा करने के लिए कहा था। जिसमें कहा गया था कि यह कार्रवाई उनके मौलिक अधिकारों पर हमला है। इसी तरह शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने का अधिकार भारत के संविधान के तहत किसानों के अधिकारों का हिस्सा है और वह किसानों के अपमान के अधिकार का दावा नहीं कर सकती हैं।
क्या है मामला –
कंगना ने बिलकिस बानो से मिलती जुलती एक महिला की फोटो शेयर करके उनका मजाक उड़ा दिया था। बिलकिस ने शाहीन बाग के आंदोलन में हिस्सा लिया था। हालांकि कंगना ने वह ट्वीट कुछ ही समय में डिलीट कर दिया लेकिन, लोग भड़क गए। कंगना ने ट्वीट करके बिलकिस के खिलाफसौ रुपए में उपलब्ध होने की बात कही थी। इधर एक्टर दिलजीत दोसांझ और कंगना की इस पर ट्विटर वॉर चल रही है। दिलजीत के सपोर्ट में कई बॉलीवुड सेलेब्स आ गए हैं।