बिजनेस

रोशनी नडार मल्होत्रा हैं देश की सबसे अमीर महिला, जानिए कौन हैं ये

नई दिल्ली – कोटक वेल्थ हुरुन इंडिया ने 2020 की देश की 100 सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट जारी की है। इस सूची में एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नडार मल्होत्रा भारत की सबसे अमीर महिला बताई गयी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 54,850 करोड़ रुपए है। दूसरे स्थान की बात करे तो द बायोकॉन की किरण मजूमदार शॉ को इस लिस्ट में 36,600 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरा स्थान मिला है।

कौन है रोशनी नडार मल्होत्रा ?
रोशनी नडार मल्होत्रा एचसीएल कॉर्पोरेशन में एग्जीक्युटिव डायरेक्टर और सीईओ के पद पर हैं। इसके साथ ही वह एचसीएल टेक्नोलॉजीज के बोर्ड की वाइस चेयरपर्सन और शिव नाडर फाउंडेशन की ट्रस्टी भी रह चुकी हैं। 38 वर्षीय रोशनी नाडर मल्होत्रा, एचसीएल के संस्थापक और चेयरपर्सन शिव नाडर की बेटी हैं। इस साल जुलाई महीने में आईटी की टॉप कंपनी एचसीएल ने ऐलान किया था कि उनके चेयरमैन शिव नडार पद छोड़ना चाहते हैं जिसके बाद उन्होंने अपनी बेटी रोशनी नडार को अपने साम्राज्य की बागडोर सौंप दी थी।

अमेरिका की नॉर्थ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी से किया है ग्रेजुएश –
28 वर्ष की उम्र में कंपनी की सीईओ बनने वाली रोशनी नडार मल्होत्रा दिल्ली में पैदा हुई और पली-बढ़ी हैं। उन्होंने वसंत वैली स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की, अमेरिका की नॉर्थ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी से उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी और इसी यूनिवर्सिटी के केल्लोग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से रोशनी ने एमबीए किया।

रोशनी ने 2009 में एचसीएल कॉर्प में शामिल होने से पहले स्काई न्यूज यूके और सीएनएन अमेरिका के साथ समाचार निर्माता के तौर पर भी काम किया है। साल 2010 में उन्होंने एचसीएल हेल्थकेयर के वाइस चेयरमैन शिखर मल्होत्रा से शादी की थी और उनके दो बेटे अरमान और जहान हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page