Aus Vs Ind : T20 में आज ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ेगा भारत! कब और कहां देख सकते हैं मैच
सिडनी – वनडे सीरीज में 2-1 से हार मिलने के बाद भारतीय टीम अब टी20 के लिए तैयार है। टी20 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को उनके जमी में हराना इतना आसान भी नहीं है। भारत के लिए खास बात यह है कि भारतीय टी20 टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों ने हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था। इन खिलाड़ियों से ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर भी वैसे ही जोश की मांग होगी जैसा यूएई में नजर आया था।
दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मुकाबला आज (शुक्रवार) कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेला जाएगा जहां कई खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने उतरेंगे। इन्हीं में से एक होंगे भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा। टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा वनडे सीरीज के दौरान हर विभाग में एक्शन में नजर आए। बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फिर फील्डिंग..हर मामले में ये खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ता नजर आया। अगर आज भारतीय टी20 एकादश में अगर रवींद्र जडेजा को मौका मिलता है तो वो भारत के लिए 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले आठवें खिलाड़ी बन जाएंगे।
कब और कहां देख सकते हैं मैच –
– दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच 4 दिसंबर (शुक्रवार) को भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर शुरू होगा।
– टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को खेले जाने वाले इस पहले टी20 मैच को आप सोनी टेन के विभिन्न चैनलों पर देख सकेंगे। ये मैच आप सोनी सिक्स, सोनी टेन-1 और सोनी टेन-3 पर देख सकेंगे।
– भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज व इस दौरे से जुड़े सभी ताजा अपडेट्स के लिए आप हमारे भारत-ऑस्ट्रेलिया पेज पर जा सकते हैं।
टीमें –
टीम इंडिया : विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चहर, टी.नटराजन, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल।
ऑस्ट्रेलियाई टीम : एरॉन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उप-कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, मार्नस लाबुशैन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, एंड्रयू टाई, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड और मोइजेज हेनरिक्स।