TRS और ओवैसी के गढ़ में BJP सबसे आगे, 88 सीटों की बढ़त
हैदराबाद –
ग्रेटर हैदराबाद नगर निकाय चुनाव यानी GHMC की मतगणना शुरू हो गई है। TRS और AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी का किला माने जाने वाले तेलंगाना के हैदराबाद में को बीजेपी भेदती दिख रही है। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव की 150 सीटों पर मतगणना जारी है और बीजेपी शुरुआती रुझानों से ही बंपर बढ़त बना चुकी है। बीजेपी 88 सीटों पर लगातार आगे चल रही है। वहीं सत्तारूढ़ टीआरएस 34 सीटों पर आगे चल रही है।
Telangana: Counting for Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) elections underway; visuals from LB Stadium counting centre. #GHMCPolls pic.twitter.com/RP486Dw7xy
— ANI (@ANI) December 4, 2020
हैदराबाद में दूसरे नंबर पर काबिज रही ओवैसी की पार्टी फिलहाल 17 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर है। बीजेपी ने जिस तरह यहां चुनाव प्रचार में ताकत झोंकी उसका फायदा होता दिख रहा है। कहा जा रहा है कि योगी का भाग्यनगर वाला भाषण बीजेपी का भाग्य चमका सकता है। इस चुनाव के लिए सभी दलों ने एड़ी चोटी का जोर लगाया था लेकिन 34.50 लाख (46.55 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। 30 स्थानों पर मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं। 8,152 कर्मियों को मतगणना कार्य में तैनात किया गया है।