सरकार-किसानों के बीच सहमति नहीं, 9वें दिन भी आंदोलन जारी
नई दिल्ली – देश में इन दिनों नए कृषि कानूनों को लेकर किसान द्वारा विरोध प्रदर्शन हो रहे है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली, हरियाणा और यूपी बॉर्डर पर विराट प्रदर्शन देखा जा रहा है। किसानों की भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को पानी के बौछार के साथ-साथ आंसू गैस के भी गोले छोड़ने पर रहे है। फिर भी किसान अपने आंदोलन से पीछे नहीं हटे है।
इस दौरान कई बार किसान और सरकार के बीच बातचीत भी हुई लेकिन, अब तक इसका कोई नतीजा नहीं निकला है। किसान अपनी मांगों पर अड़े है। सरकार लगातार किसानों को समझाने में लगी है। इस पर कई पार्टियों द्वारा राजनीति भी शुरू हो गयी है। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को शुक्रवार को 9 दिन हो गए हैं। कल केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों और किसान यूनियनों के बीच 7 घंटे तक चली लंबी बातचीत बिना किसी समाधान के खत्म हो गई। अब अगले दौर की बातचीत 5 दिसंबर को होगी।
Tikri, Jharoda Borders are closed for any traffic movement. Badusarai border is open only for light motor vehicle like cars and two-wheelers. Jhatikara Border is open only for two-wheeler traffic: Delhi Traffic Police
— ANI (@ANI) December 4, 2020
इस बीच टिकरी और झारोदा बॉर्डर किसी भी ट्रैफिक के लिए बंद है। वहीं बदूसराय बॉर्डर सिर्फ हल्के मोटर मोटर वाहनों के लिए खुला है, जिसमें कार और दोपहिया वाहन शामिल है। इसके अलावा झटीकरा बॉर्डर केवल दोपहिया यातायात के लिए खुला है।