Ind Vs Aus : आखिरी 6 गेंदों में 22 रन जड़कर ऋषभ पंत ने पूरा किया तूफानी शतक
सिडनी – भारत और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच सिडनी में खेले जा रहे दूसरे प्रैक्टिस मैच में विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला जमकर बोला। दूसरी पारी में पंत ने सिर्फ 73 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। आखिरी ओवर में पंत ने लगातार चार चौकों और एक छक्के मारकर 22 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपनी जगह पक्की करने के लिए पंत के पास यह आखिरी मौका था। पंत ने इस मौके को नहीं गवाया। पंत ने अपनी इस पारी में कुल 9 चौके और 6 छक्के जड़े।
प्रैक्टिस मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा रहा। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने हनुमा विहारी और ऋषभ पंत के शतकों के साथ 4 विकेट के नुकसान पर 386 रन बना लिए हैं और मेजबानों पर 472 रन की बढ़त बना ली है। मैच के पहले दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 108 रन पर ढेर कर दिया था। दिन का खेल खत्म होने तक हनुमा विहारी 104 और ऋषभ पंत 103 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
हनुमा विहारी ने भी 188 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था। विहारी ने अपनी इस पारी के दौरान 13 चौके लगाए। मयंक अग्रवाल (61) और शुभमन गिल (65) ने अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 71 गेंदों पर 38 रन बनाए। पृथ्वी शॉ एक बार फिर फेल रहे। वह 3 रन बनाकर आउट हुए।