टेक्नोलॉजीभारत
G-mail, Youtube सहित गूगल के कई ऐप हुए डाउन
नई दिल्ली –
टेक्नोलॉजी के दुनिया में गूगल का बड़ा अहम रोल बन गया है। ज्यादातर लोग गूगल का ही इस्तेमाल करते है। इस बीच गूगल से जुडी एक खबर सामने आई है। दरअसल आज शाम अचानक यू-ट्यूब और जी-मेल सहित गूगल के तमाम ऐप्स ने काम करना बंद कर दिया। जिसके बाद ट्विटर पर गूगल डाउन ट्रेंड करने लगा है। कई लोगों ने गूगल के ऐप्स डाउन होने की शिकायत ट्वीट की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में सिर्फ यू-ट्यूब और जी-मेल ही नहीं बल्कि गूगल ड्राइव, गूगल मीट जैसे कई जरूरी ऐप्स की सेवा बाधित रहे। लोग लगातार गूगल डाउन हैशटैग के साथ ये जानकारी शेयर कर रहे हैं। हालांकि गूगल की ओर से अभी तक कोई भी स्ट्समेंट नहीं आया है।