मनोरंजन

दीपिका- सारा- श्रद्धा के मोबाइल फोन समेत NCB ने जांच के लिए भेजे 85 गैजेट्स

मुंबई – सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 6 महीने बीत गए। हालांकि अब भी इस केस की जांच जारी है। जांच के दौरान ड्रग एंगल सामने आया था। जिसके बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स से पूछताछ हुई, जिसमें दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह जैसी एक्ट्रेसेस के नाम शामिल हैं। इस मामले में अब एक और अपडेट सामने आया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस केस में कई सेलेब्स के मोबाईल फोन गुजरात फॉरेंसिक भेजे गए हैं। ड्रग केस की जांच में जुटी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 85 गैजेट्स को जांच के लिए गुजरात के गांधीनगर स्थित फॉरेंसिक ऑफिस भेजा है। जिसमें दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रिया चक्रवर्ती और अर्जुन रामपाल का मोबाइल फोन भी शामिल है। गुजरात फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने इन गैजेट्स के डाटा को रिकवर करना शुरू कर दिया है जिसमें लैपटॉप और पेन ड्राइव भी शामिल है।

टीम द्वारा इन फोनों का गहन विश्लेषण किया जा रहा है ताकि इन फोन से डिलीट किए गए वीडियो, चैट और फोटो को रिकवर किया जा सके। इतना ही नहीं, जानकारी के मुताबिक इन सेलेब्स के फोन के लिए, फोरेंसिक टीम ने कथित तौर पर रिकवरी के लिए नए उपकरण खरीदे हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page