किसान आंदोलन पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई
नई दिल्ली – केंद्र द्वारा पारित कृषि बिल के खिलाफ देश भर में किसान प्रदर्शन कर रहे है। दिल्ली बॉर्डर पर लाखों किसानों ने अपना डेरा जमा लिया है। सभी आंदोलन कर रहे है। किसानों ने एक दिन अनशन भी की। इस दौरान अब तक कम से कम 9 किसानों की मौत भी हो चुकी है। लेकिन किसान रुक नहीं रहे। वह अपना आंदोलन आगे भी जारी रखना चाहते है।
इस बीच दिल्ली बॉर्डर पर पिछले करीब 20 दिनों से आंदोलन करने वाले प्रदर्शनकारियों को तुरंत हटाने की एक अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। इस अर्जी में प्रदर्शनकारियों को धरना स्थल से हटाने के लिए अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की गई है। कानून के छात्र रिषभ शर्मा की याचिका पर प्रधान न्यायधीश एसए बोबडे, जस्टिस एएस बोपन्ना एवं जस्टिस वी रामासुब्रमण्यन की पीठ सुनवाई करेगी।
शर्मा ने अपनी अर्जी में कहा है कि दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शनों के चलते सड़क मार्ग बाधित हो रहा है जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं आंदोलन के चलते प्रदर्शन स्थलों पर कोविड-19 के संक्रमण फैलने का खतरा भी बना हुआ है।