लाइफस्टाइल

सेक्स के बाद बिल्कुल न करें ये 5 काम, वरना पड़ सकता है मंहगा

मुंबई – सेक्स लाइफ दोनों ही पार्टनर्स के बीच एक नाजुक रिलेशन को बनाती है। ये अहसास के साथ जिंदगी की सबसे अहम जरूरत के समाधान का हिस्सा होती है। छोटी-छोटी बातें और उसका भावनात्मक प्रभाव दोनों के लिए कई तरह की समस्याएं पैदा करता है। इसलिए बेड पर एक अच्छे ऑर्गेज़्म के बाद भी आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए ताकि आपका इंटिमेट रिश्ता स्वस्थ भी रहे।

सेक्स के बाद बिल्कुल न करें ये 5 काम –
यूरिन न रोके –
सेक्स करने के बाद पेशाब रोकने की गलती न करें। संबंध बनाने के बाद खासतौर से पेशाब करने के लिए जाना चाहिए। ऐसा करने की सलाह इसलिए दी जाती है क्योंकि इससे बैक्टीरिया और कीटाणु यूरिन के जरिये बाहर निकल जाते हैं और यूटीआई का खतरा नहीं रहता है।

अंडरगारमेंट्स न पहनें – यदि आप सेक्स के बाद एक अच्छी नींद लेने की सोच रहे हैं तो आप लिंगरी पहनकर न सोएं। रात में बिना कपड़ों के सोने के कई फायदे भी बताये जा चुके हैं। दरअसल कई बार प्राइवेट पार्ट का गीलापन शरीर के कपड़े के साथ प्रतिक्रिया करता है जो इंफेक्शन की वजह बन जाता है।

साबुन न लगाएं – कई महिलाएं सेशन के बाद नहाना पसंद करती हैं। मगर इस दौरान आप साबुन का इस्तेमाल अपने वजाइनल एरिया में भूल से भी न करें। ऐसा करने से आपके प्राइवेट पार्ट की नैचुरल नमी का स्तर गड़बड़ हो जाता है जो बाद में इंफेक्शन का कारण बनता है।

ज्यादा गर्म पानी से न नहाये – शारीरिक संबंध बनाने के बाद नहाना एक अच्छा ऑप्शन है मगर बहुत तेज गर्म पानी के इस्तेमाल से बचें। इससे वजाइना कम हो सकती है और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

गीले वाइप्स का इस्तेमाल न करे – सेक्स के बाद कई लोगों को बेड से उठने का मन नहीं करता है। ऐसी स्थिति में महिलाएं गीले वाइप्स से ही अपने प्राइवेट पार्ट्स को साफ़ कर लेती हैं। आपको इससे बचने की सलाह दी जाती है क्योंकि इन गीले वाइप्स में केमिकल होते हैं और आपके प्राइवेट पार्ट जैसी संवेदनशील जगह के लिए ये बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page