विश्व

पाकिस्तान में महंगाई से मचा हाहाकार, 1000 रुपए किलो बिक रहा है अदरक

कराची – पाकिस्तान में सब्जियों की बढ़ती महंगाई से पुरे आवाम में हाहाकार मचा गया है। महंगाई ने सबकी कमर तोड़ दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रावलपिंडी में अदरक के 1000 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। इसके अलावा कई जगहों पर शिमला मिर्च 200 रुपए प्रति किलो से भी ज्यादा के दाम में बिक रहा है। भिंडी 250 रुपए किलो तो वही मटर 100 रुपए किलो बिक रहा है।

पाकिस्तान में जनता इमरान खान सरकार से त्राहि-त्राहि कर रही है। मौजूदा समय में पाकिस्तान में अनाज की भारी कमी है। गेहूं के दाम 60 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। महंगाई को लेकर इमरान खान लगातार अपनी कैबिनेट के साथ मीटिंग्स कर रहे हैं। लेकिन, अब तक कुछ नहीं हो पाया है। महंगाई बढ़ते ही पाकिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल आ गयी है।

इमरान इन दिनों विपक्षी पार्टियों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) को ही संभालने में असमर्थ नजर आ रहे है। विपक्ष की रैलियों में उमड़ रही भारी भीड़ ने उनकी रातों की नींद उड़ाकर रख दी है। पाकिस्तान की सेना भी अब इमरान का साथ नहीं दे रही है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page