सांसद सनी देओल ने Y श्रेणी की सुरक्षा को लेकर कही ये बात
नई दिल्ली – किसान आंदोलन के लिए अपने बयान को लेकर सनी देओल इन दिनों खबरों में छाए हुए हैं। गुरदासपुर के भाजपा सांसद वह फिल्म अभिनेता सनी देओल ने किसानों को लेकर जो अपना पक्ष रखा था उसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई। पिछले दिनों सांसद सनी देओल ने किसान आंदोलन को केंद्र व किसानों के बीच का मामला बताया था। साथ ही उन्होंने बिल का समर्थन भी किया था।
इसी के बाद ये खबर सामने आ रही है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भाजपा सांसद सनी देओल को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई है। बताया जा रहा है कि सनी देओल के पठानकोट स्थित आवास पर भी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। सनी देओल को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। जो कि किसी को भी मिलने वाली सबसे बड़ी और तगड़ी सुरक्षा मानी जाती है। गृह मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो आईबी की रिपोर्ट और सनी देओल को लेकर थ्रेट परसेप्शन के आधार पर ये सुरक्षा दी गई है। इस सुरक्षा में सनी देओल के साथ 11 जवान रहेंगे। इसके साथ दो PSO भी मौजूद होंगे।
हालांकि सनी ने इस पर अपनी सफाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘कल से, कुछ गलत मीडिया रिपोर्ट्स है कि मुझे हाल ही में मुझे Y सुरक्षा मिली है। मुझे जुलाई 2020 से यह सुरक्षा प्रदान की गई है। इस सुरक्षा प्रावधान को चालू किसानों के आंदोलन से जोड़ने का प्रयास किया गया है जो गलत हैं।’ आगे उन्होंने लिखा कि ‘मैं अपने मीडिया सहयोगियों से अनुरोध करता हूं कि किसी भी खबर को प्रकाशित करने से पहले तथ्यों को सत्यापित करें।’
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) December 6, 2020