टेक्नोलॉजी

Xiaomi का Mi QLED TV 4K भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली – भारत में Xiaomi ने अपना नया Mi QLED 4K TV लॉन्च कर दिया है। ये टीवी 21 दिसंबर दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा। यानि तब से आप इस टीवी को खरीद सकेंगे। इस टीवी को आप फ्लिपकार्ट, mi.com, Mi होम स्टोर्स के अलावा अन्य रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 54,999 रुपये तय की गई है। यह टीवी MediaTek MT9611 क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है।

फीचर्स –
– Xiaomi के इस टीवी में डॉल्बी विजन, HDR10+, डॉल्बी ऑडियो, एंड्रॉयड टीवी ओएस बेस्ड पैचवॉल UI, डुअल-बैंड Wi-Fi सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है।

– Mi QLED TV 4K में Quantum Dot स्क्रीन दी गई है जो कि डॉल्बी विजन, डॉल्बी ऑडियो, HDR10+ और 4K जैसे फीचर्स साथ आते हैं।

– Mi QLED TV 4K में HDMI 2.1, eARC, ALLM और AV1 सपोर्ट दिया गया है।

– इसमें MediaTek MT9611 क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है।

– Mali-G31 MP2 जीपीयू दिया गया है।

– ये टीवी एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा।

– Xiaomi के इस टीवी में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page