लाइफस्टाइल

जानिए महिलाएं कितनी देर तक करना चाहती है सेक्स, कब मिलती है उन्हें संतुष्टि…

मुंबई – आमतौर से पुरुषों को इस बात की टेंशन रहती है कि उनका सेक्शुअल इंटरकोर्स जल्दी खत्म हो जाता है। कई बार महिलाएं भी उनके इस बात को लेकर परेशान होती है कि उनके पार्टनर सेक्स में ज्यादा देर टिक नहीं पाते। साथ ही इससे उन्हें पूरी संतुष्टि नहीं मिल पाती। ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि आखिर सेक्स का उपयुक्त समय सीमा कितनी होनी चाहिए? तो बता दें कि हाल ही में एक स्टडी में यह बात सामने आयी है।

अमेरिकी शोधकर्ताओं की एक टीम ने अमेरिका और ब्रिटेन के 4,000 पुरुषों और महिलाओं के बीच एक अध्ययन किया और लोगों की सेक्शुअल हैबिट्स के बारे में जानने की कोशिश की। 18 से 35 वर्ष के बीच के सेक्शुअली ऐक्टिव पार्टिसिपेंट्स से दो प्रश्न पूछे गए थे। पहला- वे कितने समय तक सेक्स करते हैं और दूसरा- वे क्या चाहते हैं कि उनका सेक्स कितनी देर तक का हो?

इस अध्ययन के परिणाम आश्चर्यजनक थे। अध्ययन में शामिल महिलाओं ने कहा कि उनके अनुसार, सेक्स 25 मिनट 51 सेकंड तक चलना चाहिए। तब उन्हें अच्छा लगता है और संतुष्टि भी मिलती है। वहीं, सर्वे में शामिल पुरुषों ने कहा कि सेक्स के लिए आदर्श समय सीमा 25 मिनट 43 सेकंड है यानी उनकी महिला साथी से कुछ ही सेकंड कम।

स्टडी में शामिल अधिकतर महिलाओं की शिकायत थी कि उनके मेल पार्टनर सेक्स के दौरान औसतन 11 से 14 मिनट ही बिस्तर में टिक पाते हैं जिस वजह से उनकी पूरी संतुष्टि नहीं मिल पाती। साथ ही स्टडी में मौजूद पुरुषों ने इस बात पर भी सहमति जताई कि वह उम्र और अनुभव बढ़ने के साथ बिस्तर में देर तक टिकने की टाइम लिमिट भी बढ़ जाती है।

सेक्शुअल इंटरकोर्स के दौरान महिलाओं और पुरुषों की इच्छा में काफी अंतर पाया गया है। जहां पुरुष रात के वक्त सेक्स करना पसंद करते हैं, इसके उलट फेर, महिलाएं रात के वक्त ज्यादा थकान महसूस करती है। सर्वे में शामिल ज्यादातर महिलाओं ने सुबह के सेक्स को बेहतर माना।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page