IND Vs AUS : विराट कोहली के रन आउट से ऑस्ट्रेलिया को मिली राहत, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कही ये बात
सिडनी – भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर इस सीरीज का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। टीम इंडिया 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाने में कामयाब रही। भारत टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए एक समय तीन विकेट पर 188 रन बना लिए थे, लेकिन आखिरी सेशन में उसने तीन विकेट और गंवा दिए।
पहले दिन आखिरी सेशन में टीम इंडिया ने विराट कोहली का अहम विकेट गंवा दिया। 74 रन की शानदार पारी खेलने वाले कप्तान कोहली रहाणे की गलती का शिकार हो गए और उन्हें रन आउट होकर अपना विकेट गंवाना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज नॉथन लिएन ने माना है कि कोहली के आउट होने से ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ी राहत मिली है और मैच का रूख अब उनकी तरफ पलट गया है। भारत एक समय तीन विकेट पर 188 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था लेकिन विराट का विकेट भारतीय टीम को मुश्किल में डाल दी।
पुजारा ने कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 रनों की अहम साझेदारी की। पुजारा ने कहा, “शुरुआत में कुछ विकेट गंवाने के बावजूद हम अच्छी स्थिति में थे। कोहली और रहाणे शानदार खेल रहे थे। मैं अभी भी मानता हूं कि अश्विन और साहा टीम को अच्छा स्कोर दे सकते हैं और अगर हम इस विकेट पर 275-350 रन तक का स्कोर पाने में सफल होंगे तो आस्ट्रेलिया को दबाव में लाने के लिए अच्छा टोटल होगा।”