भारत

आज से बंगाल दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, ममता बनर्जी की बढ़ सकती है टेंशन

कोलकाता – देश के गृह मंत्री अमित शाह आज से बंगाल के दो दिनों के दौरे पर हैं। वह शुक्रवार की देर रात बंगाल के दौरे पर पहुंचे। शाह की बंगाल दौरे से ममता बनर्जी की टेंशन बढ़ सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, अमित शाह की मौजूदगी में कद्दावर नेता सुवेंदु अधिकारी समेत तृणमूल कांग्रेस के 10 विधायक, सांसद व नेता आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

अमित शाह कल देर रात कोलकाता पहुंचे, जहां आधी रात को उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एयरपोर्ट के बाहर मौजूद रहे। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान अमित शाह कई महत्वपूर्ण बैठकें और रैलियां करेंगे। इसके साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। शाह दिल्ली से विशेष विमान के जरिए कोलकाता पहुंचे। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय समेत कई नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। वहीं जैसे ही एयरपोर्ट के बाहर उनका काफिला पहुंचा, वहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का हुजूम पहले से ही मौजूद था।

अपने दौरे के पहले शाह ने ट्वीट कर लिखा कि मैं दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंच रहा हूं, मैं पश्चिम बंगाल में अपने प्रिय भाइयों और बहनों के साथ विभिन्न अवसरों पर बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं। अपने बंगाल दौरे के दौरान शाह कई चुनावी बैठकों में हिस्सा लेंगे। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

अमित शाह का आज का कार्यक्रम!
– आज गृह मंत्री अमित शाह अपने दौरे के दौरान मंदिरों में पूजा करेंगे।

– किसान और लोक गायक के घर भोजन करेंगे।

– साथ ही रोड शो और जनसभा में भी हिस्सा लेंगे।

– पार्टी संगठन की कई बैठकें कर नेताओं को निर्देश भी देंगे। खबर यह भी है कि वे आज सुबह बंगाल में मौजूद एनआइए ([राष्ट्रीय जांच एजेंसी)] के अधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं।

– वह आज सुबह सवा दस बजे कोलकाता स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

– इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से पश्चिम मेदिनीपुर जिले के लिए रवाना होंगे।

– दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मेदिनीपुर स्थित प्रसिद्ध मां सिद्धेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।

– इसके बाद खुदीराम बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अìपत करेंगे।

– सवा एक बजे गृह मंत्री देवी महामाया मंदिर में पूजन करेंगे।

– शाह मेदिनीपुर के कालेज मैदान में सभा भी करेंगे, जिसमें सुवेंदु अधिकारी समेत कई तृणमूल कांग्रेस नेताओं के शामिल होने की खबर है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page