कोरोना वैक्सीन लेने के लिए करना होगा रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे
नई दिल्ली – कोरोना वायरस को रोकने के लिए वैक्सीन तैयार किया जा रहा है। कुछ दिनों में टीकाकरण भी शुरू हो जायेगा। इस बीच कोरोना टीकाकरण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कई अहम जानकारियां दी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लेना या ना लेना स्वैच्छिक होगा। इसके लिए कोई बाध्यता नहीं है। हालांकि जो लोग टीका लगवाना चाहेंगे उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा।
कोरोना वैक्सीन लेने के लिए करना होगा रजिस्ट्रेशन –
मंत्रालय के मुताबिक, टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करना होगा। जिसके बाद फोन पर टीकाकरण के समय के बारे में जानकारी दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ये स्पष्ट कर दिया कि कोरोना वायरस का टीका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा अनिवार्य होगा। इस दौरान एक मोबाइल नंबर भी मांगा जाएगा। इसी मोबइल नंबर पर टीकाकरण के लिए तारीख की जानकारी दी जाएगी।
वैक्सीन लेने के लिए पहचान पत्र की भी जरूरत –
वैक्सीन लेने के लिए पहचान पत्र की भी जरूरत होगी। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस,मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राज्य या केंद्र की ओर से जारी कोई पहचान पत्र मान्य होगा।