IND Vs AUS : फटा हुआ जूता पहनकर गेंदबाजी कर रहे हैं मोहम्मद शमी
सिडनी – भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर इस सीरीज का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत के 244 रन के जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 72.1 ओवर में 191 रन पर ढेर हो गई। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को खुलकर बल्लेबाजी नहीं करने दी। मार्नस लाबुशेन(47) और टिम पेन(73*) के अलावा और कोई कंगारू बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। अश्विन ने सबसे ज्यादा 4, उमेश यादव ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए।
53 रन की बढ़त पहली पारी में हासिल करने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 1 विकेट खोकर 7 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल 5 और जसप्रीत बुमराह 0* रन बनाकर खेल रहे हैं। पहला पारी में खाता नहीं खोल पाने वाले पृथ्वी शॉ एक बार फिर नाकाम रहे और 3 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए। भारतीय टीम के पास कुल बढ़च 62 रन की हो गई है।
मैच के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल मैच के दौरान फटे जूते पहने हुए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। एक ट्विटर यूजर ने अपने अकाउंट पर शमी की फोटो पोस्ट की है। उस फोटो में शमी के बाएं पैर के अंगूठे में छेद दिखा। तो पहले तो बहुत से लोगों ने सोचा कि फटे जूते पहनने के पीछे शमी का कुछ अंधविश्वास होना चाहिए। लेकिन, गेंदबाजी करते समय पैर का अंगूठा जमीन पर होने के बाद दबाया नहीं जाना चाहिए, इसलिए शमी ने अपना जूते में छेद किया।