टेक्नोलॉजी

Oppo का 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली – Oppo ने अपना Oppo A53 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। ओप्पो ने यह फ़ोन चीन में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को दो रैम और तीन कलर ऑप्शन में मार्किट में उतारा गया है। कलर की बात करे तो लेक ग्रीन, सीक्रेट नाइट ब्लैक और स्ट्रीमर पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी बिक्री चीन में 22 दिसंबर से शुरू की जाएगी।

कीमत –
Oppo A53 5G के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,299 (लगभग 14,600 रुपये) रखी गई है। इसे 6GB + 128GB वेरिएंट में भी लॉन्च किया गया है। लेकिन, इसकी कीमत के बारे में जानकारी नहीं मिली है।

फीचर्स –
– ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड ColorOS 7.2 पर चलता है।

– इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 120Hz टच सैम्पलिंग रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है।

– इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 720 (MT6853V) प्रोसेसर दिया गया है।

– 4G वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर दिया गया था। 5G वेरिएंट में 6GB तक रैम दिया गया है।

– Oppo A53 5G की बैटरी 4,040mAh की है और यहां 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है।

– Oppo A53 5G के रियर में 16MP प्राइमरी सेंसर, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP पोट्रेट सेंसर दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मौजूद है।

– इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page