खेल

Team India के नाम अब तक का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, ऑ स्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 90 रन

[titleTeam India के नाम अब तक का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 90 रन]
सिडनी – टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने सबसे न्यूनतम स्कोर पर आउट हो गई है। इस मैच से पहले तक इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर 42 रन था लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे नाइट टेस्ट की दूसरी पारी में इंडिया सिर्फ 36 रन ही बना पाई। जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की कहर बरपाती गेंदों के सामने भारतीय बल्‍लेबाजों ने शनिवार को डे/नाइट टेस्‍ट के तीसरे दिन सरेंडर कर दिया। भारत की दूसरी पारी 36/9 के स्‍कोर पर घोषित की गई। मोहम्‍मद शमी चोटिल हो गए, जिसके कारण वह रिटायर्ड हर्ट हुए।

ऑस्ट्रेलिया ने 90 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं। वेड 14 रन बनाकर खेल रहे हैं और वह तीन चौके जड़ चुके हैं। जो बर्न्स ने अभी अपना खाता नहीं खोला है। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब सिर्फ 75 रन की जरूरत है। उमेश यादव ने तीन ओवर गेंदबाजी की, जबकि बुमराह ने दो ओवर।

विकेट पतन –
1-7 पृथ्‍वी शॉ (4), 3.1 ओवर

2-15 जसप्रीत बुमराह (2), 7.6 ओवर

3-15 चेतेश्‍वर पुजारा (0), 11.2 ओवर

4-15 मयंक अग्रवाल (9), 12.1 ओवर

5-15 अजिंक्‍य रहाणे (0), 12.5 ओवर

6-19 विराट कोहली (4), 13.4 ओवर

7-26 रिद्धिमान साहा (4), 18.4 ओवर

8-26 रविचंद्रन अश्विन (0), 18.5 ओवर

9-31 हनुमा विहारी (8), 20.1 ओवर

9-36* मोहम्‍मद शमी, रिटायर्ड हर्ट

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page