शमी को लगी गंभीर चोटिल! हाथ उठाना भी हुआ मुश्किल
सिडनी – टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने सबसे न्यूनतम स्कोर पर आउट हो गई है। इस मैच से पहले तक इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर 42 रन था लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे नाइट टेस्ट की दूसरी पारी में इंडिया सिर्फ 36 रन ही बना पाई। जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की कहर बरपाती गेंदों के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने शनिवार को डे/नाइट टेस्ट के तीसरे दिन सरेंडर कर दिया। भारत की दूसरी पारी 36/9 के स्कोर पर घोषित की गई। मोहम्मद शमी चोटिल हो गए, जिसके कारण वह रिटायर्ड हर्ट हुए।
अब ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीत लिया। एडिलेड में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से अपने नाम किया। दूसरी पारी में भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप नजर आई। भारत के लिए मुश्किल की बात यह रही कि बल्लेबाजी करते समय टीम के प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल हो गए. भारत चाहेगा कि उनकी चोट गंभीर न हो, अगर ऐसा होता है तो भारत की मुश्किलें बढ़ना तय है। 21वां ओवर करने पैट कमिंस की दूसरी गेंद मोहम्मद शमी के दाएं हाथ की कोहनी में लगी और वह काफी दर्द में दिखे थे।
फीजियो ने मैदान पर आकर शमी को फर्स्ट एड दिया और बातचीत की। इसके बाद शमी रिटायर हर्ट हुए टीम की पारी वहीं खत्म हो गई। मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि फिलहाल शमी की इंजरी पर स्थिति साफ नहीं है। उन्हें स्कैन कराने के लिए ले जाया गया है और शाम तक ही साफ तौर पर कुछ कहा जा सकेगा। कोहली ने बताया कि शमी काफी दर्द में थे और वह अपना हाथ ऊपर भी नहीं उठा पा रहे थे। शमी की चोट अगर गंभीर होती है और वह टीम से बाहर होते हैं यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा।